शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने मदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर के दानपात्रों से 25 हजार की नगदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
सोमवार सुबह पूजा अर्चना पहुंचे भक्त ने जब मंदिर
का ताला टूटा देखा तो चोरी की घटना का पता चला। मंदिर में हुई चोरी की घटना से आसपास
के लोगों में रोष फैल गया। वही मंदिर परिसर में लगे कैमरे में दो नकाबपोश कैद हुए है।
वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जानकारी के मुताबिक, थाना भावनपुर
के गांव औरंगाबाद निवासी योगेंद्र काली नदी पुलिस के पास बने माता के मंदिर में रोजाना
सुबह शाम पूजा अर्चना करता है। योगेन्द्र के मुताबिक, जब वह सुबह मंदिर में पूजा करने
पहुंचे तो मंदिर के अलावा मंदिर में रखे दानपात्रों के ताले टूटे हुए थे। और लगभग
25 हजार की नगदी और कीमती सामान भी चोरी हुआ था। जिसके बाद ग्रामीणों को घटना का पता
चला तो थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर
रही है।
आसपास के मकान में भी चोरी
उधर दूसरी तरफ चोरों ने पास में ही प्रशांत शर्मा
के मकान पर धावा बोलते हुए गुजरात से आए मेहमानों का लैपटॉप, मोबाइल, 10 हजार की नगदी
से भरा बैग साफ कर दिया।
No comments:
Post a Comment