Breaking

Your Ads Here

Monday, March 17, 2025

हस्तिनापुर में शराब न देने पर सेल्समैन की हत्या, तीन गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। हस्तिनापुर में शराब न देने पर सेल्समैन की हत्या कर दी गई। उसकी खून से सनी लाश को तिराह पर फेंक दिया। पुलिस ने पूरे मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

हस्तिनापुर के गणेशपुर की मखदूमपुर कालोनी निवासी अजय उर्फ कालू शराब के ठेके पर सेल्समैन था। अजय 15 मार्च को बाइक से घर जा रहा था, तभी 5 आरोपियों ने उसके सिर में ईंट मारी और लाठी डंडों से बुरी तरह पीटकर हत्या कर दी। देर रात गणेशपुर तिराहे पर मंदिर के चारों ओर लगे लोहे के एंगल के पास बाइक सहित अजय मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। जानकारी मिलते ही परिजन और थाना पुलिस पहुंची। मौके पर पुलिस को खून के निशान मिले। पुलिस मंदिर की रेलिंग से बाइक टकराने के कारण उसकी मौत होना बताती रही। इस पर परिजन भड़क गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने थाने के सामने शव रखकर धरना, प्रदर्शन किया। उन्होंने हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इसके बाद उन्होंने थाने पर भी जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और सीओ अभिषेक पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत की। करीब एक घंटा तक मृतक के परिजन थाने के मुख्य गेट पर डटे रहे। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद परिजन शांत हुए।

दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी

अजय उर्फ कालू की शादी दो वर्ष पूर्व अन्नु के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि अन्नु गर्भवती है। पति की मौत के बाद उसका रो-रोकर बुरा हाल है। अजय ही शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

अजय के पिता रमेश ने थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अजय गणेशपुर के देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। रात्रि अजय ठेका बंद करके घर के लिए वापस निकल रहा था। तभी दुकान पर शेंकी, आदेश, अभी पुत्रगण महाबीर, राजू, पंकज निवासी गणेशपुर थाना हस्तिनापुर शराब लेने के लिए जबरदस्ती दबाव बनाने लगे। जब अजय ने दुकान खोलकर शराब देने से मना कर दिया तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। जब अजय अपनी बाइक लेकर जाने लगा, तभी आरोपियों ने ईंट उठाकर अजय के सिर में मार दी। इसके बाद सभी ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी।

वर्जन

एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गहरी चोट लगने से मौत होना आया है। नामजद हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here