Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

निःशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। संबंधी कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। जनपद मेरठ में वर्तमान में कुल 198451 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी वितरण प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। 

जनपद में आयोजित कार्यक्रम राज्यमंत्री, जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि सन्नी गुप्ता, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल व आईओसीएल (एलपीजी), कम्पनी मेरठ के जिला समन्वयक (उज्ज्वला) पुष्पेन्द्र निमेष की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री द्वारा 15 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक गैस सिलेण्डर व चैक का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत लाभार्थियों को होली के पर्व पर माह जनवरी, फरवरी व मार्च में एक सिलेण्डर निःशुल्क वितरित होगा। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here