अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। होली और रमजान के चलते हो रहे हिन्दू मुसलमान को लेकर शासन की दहशत को पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत और सभी समुदाय के आपसी सौहार्द ने नीचा दिखाने का कार्य किया है। जबकि पुलिस प्रशासन की मेहनत और समस्त समुदाय के लोगों का आपसी सौहार्द सराहनीय साबित हुआ है। छुट-पुट घटनाओं के अलावा होली का त्यौहार और जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न हुई इसके बाद पुलिस प्रशासन तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि आला अधिकारियों के निर्देशानुसार मवाना क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल की थाना पुलिस टीम थाना बहसूमा प्रभारी इंदु वर्मा ने होली एवं जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा कराई जाने की दृष्टिगत दमदार कार्य प्रणाली का उदाहरण दिया है। जिसके चलते बहसूमा कस्बे व देहात क्षेत्र की तमाम मस्जिदों पर खाकी वर्दी को तैनात कर दिया था। जिसके चलते मुस्लिम रोजेदारों ने भी आपसी सौहार्द की मिशाल पेश करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से जुम्मे की नमाज अदा की।होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पढ़ने से पुलिस प्रशासनिक अधिकारी लगातार दोनों समुदायों में आपसी सामंजस्य बनवाने में जुटे थे। इसके लिए जहां दोनों समुदायों की पीस मीटींग कराई गई।
No comments:
Post a Comment