Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 16, 2025

बे मौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। होली के त्योहार पर हुई बारिश को लेकर जहां मौसम में बदलाव हुआ। शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. 

शुक्रवार देर रात आई आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई, जो करीब 1 घंटे तक बारिश हुई. रात 10:30 बजे तक बूंदाबांदी चलती रही, इससे वातावरण में ठंडक बढ़ गई. बे मौसम हुई बरसात से खेतों में खड़ी किसान की तिलहनी व दलहनी फसलों के नुकसान की आशंका है. खेतों पर खड़ी सरसों की पकी फसल के दाने चटकने लगे हैं. बे मौसम आई आंधी और बारिश से गेहूं की फसल गिर जाने से उत्पादन प्रभावित होगा बारिश के चलते दानों के काले पढ़ने का भी खतरा है तेज हवाओं से फसले गिर गई है अनुमान है कि इसमें उत्पादन में 20 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है किसान सचिन देशवाल, रविंद्र ,आदेश,प्रभात देशवाल आदि ने बताया कि गेहूं और सरसों की फसलों को बारिशों और तेज हवाओं के भारी नुकसान आया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here