Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 16, 2025

महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए तीन मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई सकेत में चल रहे श्री महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए। 

पहला मैच रॉयल गरुड़ और मेरठ वॉरियर के बीच में खेला गया, जिसमें मेरठ वॉरियर ने टॉस जीतकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाएं. जवाब में रॉयल गरुड़ की टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना सके। दूसरा मैच एन.आर ब्रदर और डीएमसीसी के बीच में खेला गया, जिसमें एन आर ब्रदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में मात्र 111 ही बना सके. जवाब में डीएमसीसी की टीम ने 10.4 ओवर में ही 112 बनाकर मैच जीत लिया। तीसरा मैच स्पोर्ट्स और टैक् टाइटंस के बीच में खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनके टीम 18.5 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाब में टेक टाइटंस ने 15.1 ओवर लक्ष्य को पूरा कर लिया. मैन ऑफ द मैच ऋषि राज को दिया गया. 

टूर्नामेंट के अध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया, टूर्नामेंट को सफल बनाने में ओएमआर अमेरिकन सोलर अमेरिकन इंस्टीट्यूट मोदीपुरम, मेरठ ऑप्टिकल्स, बुर्ज बिरयानी, आनंद फ्रेश चिकन, प्रगति इंस्टीट्यूट, आदि का सहयोग रहा।
आयोजक सचिव अतर अली ने बताया अगले शनिवार को दो और रविवार को तीन मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here