जाकिर तुर्क
नित्य संदेश, किठौर। थाना क्षेत्र के क़स्बा शाहजहांपुर में विगत 6 मार्च को रहस्यमयी अंदाज में गंभीर रूप से घायल हुए नवविवाहित अमित की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार की शाम जैसे ही शव मृतक के पैतृक आवास पहोंचा तो माहौल ग़मगीन हो गया। मृतक को देखने लिये क़स्बे के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, नवविवाहिता भी परिवार जनों के साथ विलाप करती हुई अपने मृतक पति के आखरी दीदार करने पहुंची। भीड़ में मौजूद लोग अमित की सादगी के गुणगान करते हुए नज़र आए। परिजनों के करुण विलाप से वहां मौजूद हर शख्स की आँखे नम हो गई। ग़मगीन माहौल में अमित का अंतिम संस्कार रात्रि बृजघाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
बताते चलें कि क़स्बा शाहजहांपुर निवासी अमित पुत्र सुल्लड़ की शादी 6 मार्च को ज़िला हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर अंतर्गत ग्राम नया गांव में कुँवर पाल की पुत्री से हुई थी। रात्रि 11 बजे दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आ गई थी। रात्रि 2 बजे अमित घर के बाहर बने बाथरूम में टॉयलेट करने गया, लेकिन काफ़ी देर तक वापस नहीं आया। मृतक के भाई ने बाहर आकर देखा तो अमित बेहोशी की हालत में बाथरूम में पड़ा हुआ था। उसके सर में चोट लगी हुई थी, कंधे व गाल पर भी चोट के निशान थे। बाथरूम के बाहर ख़ून भी पड़ा हुआ था। स्वजनों ने आनन फानन में अमित को मेरठ लोकप्रिय अस्पताल भर्ती कराया, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया था। एक हफ्ता वेंटीलेटर पर रहने उपरांत अमित की मृत्यु हो गई, बृहस्पतिवार को उसने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में ज़िन्दगी की आखिरी सांस ली। मामले में पुलिस केस होने के कारण दिल्ली में ही अमित का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई विनोद ने अज्ञात व्यक्ति पर हमले का आरोप लगाकर किठौर थाने पर मुक़दमा दर्ज कराया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुल सकता है अमित की मौत का रहस्य
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, लेकिन रहस्यमयी अंदाज़ में हुई घटना की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। पुलिस अभी भी हादसा या हत्या के बीच उलझी हुई है। पुलिस को कोई ऐसा ठोस साक्ष्य नहीं मिला है, जिसके आधार पर मामले के खुलासे तक पहुंचा जा सके ।हालांकि पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जाँच कर रही है।पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के कारण पता चल सकता है। पुलिस को किसी नतीजे पर पहुंचने में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मदद मिल सकती है।
No comments:
Post a Comment