नित्य संदेश एजेन्सी
नई दिल्ली। राजस्थान के दौसा जिले में होली के नाम पर एक युवक की जान ले ली गई. यहां एक 25 साल के युवक को इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि उसने होली का रंग लगवाने से मना कर दिया था. इस खौफनाक वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया है.
वारदात बुधवार (12 मार्च) शाम को दौसा के रलवास गांव में हुई. यहां लाइब्रेरी में बैठकर 25 वर्षीय हंसराज एग्जाम की तैयारी कर रहा था. तभी तीन लोग अशोक, बबलू और कालूराम जबरन उसे रंग लगाने के लिए पहुंच गए. हंसराज ने जब रंग लगवाने से मना किया तो, तीनों आरोपियों ने उसे गिराकर लातों और बेल्ट से बेरहमी से मारा. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बेरहमी से पीटने के बाद तीनों आरोपियों में से एक ने हंसराज की गला घोंटकर हत्या कर दी. एएसपी दिनेश अग्रवाल बताया कि हत्या मामले की जांच में अब तक यह जानकारी सामने आई है.
No comments:
Post a Comment