मितेंद्र कुमार गुप्ता
नित्य संदेश, मेरठ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विधि अध्ययन संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक डॉ. विवेक कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर सहायक आचार्य आशीष कौशिक, डॉ. कुसमावती, डॉ. सुशील शर्मा सहित संस्थान के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। इनके नेतृत्व में विधि अध्ययन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने ग्राम रसूलपुर औरंगाबाद में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान छात्रों ने पूरे गांव में एक जागरूकता रैली निकाली, जिसमें कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं और विधिक सहायता सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने ग्रामवासियों को बताया कि 23 मार्च को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विधिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment