Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 20, 2025

रोटरी क्लब की 23वीं विधि वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रोटरी क्लब की 23वीं विधि वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को एचसी माथुर मेमोरियल लॉ डिबेट प्रतियोगिता के रूप में आईएमए हाल के सभागार में हुआ।

प्रतियोगिता का विषय “One Nation One Election 129th Constitution Amendment Bill is Unconstitutional” रहा। सभा में मुख्य अतिथि जिला जज वेद प्रकाश वर्मा रहे। निर्णायक मंडल में आलोक दिवेदी (Special Judge, SC/ ST Provision of Atroci Act), प्राची अग्रवाल (Additional Civil Judge, Senior Division) एवं अंकित (Civil Judge, Junior Divison) रहे। अध्यक्ष रो नीरज कुमार व सचिव रो वृंदा गोयल ने सभा के विधिवत् आरंभ के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया। 


संयोजक रो. संजय शर्मा ने सभा का संचालन किया। कार्यक्रम संरक्षक रो एडवोकेट अजय कुमार एवं समन्वयक रो संजय मित्तल रहे। सभा को सफल बनाने में माथुर परिवार, रो डा. एएम बेंद्रे, रो डा. विशाल शर्मा, रो अधीर कुमार मांगलिक, रो. डा. सतीश चंद्र शर्मा, रो. पंकज कंसल, रो. मयंक कपिल, रो. नितिन गोयल, रो. राकेश रस्तोगी, रो. मनोज सिंघल, रो. सुनील त्यागी, रो. रेनू करनवाल, एन शशि वत्स आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here