नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऑल इंडिया जमीअतुर राइन ट्रस्ट के तत्वाधान में इस्माइल नगर, गुदरी बाजार में हाजी आरिफ के निवास पर नए शहर काजी डॉक्टर सालिकीन सिद्दीकी का दस्तारबंदी किया गया।
इस अवसर पर अकबर राइन, आदिल चौधरी, पूर्व सभासद गुड्डू भाई, हाजी शाहिद राइन, हाजी समीउद्दीन, जफर राइन, हाजी मुरसलीन पप्पू, उमर दराज, वाहिद आफ़्ताबुद्दीन, हाजी हारून, हामिद राइन, राशिद राइन, उमर राइन, शहंशाह, आदि लोग बड़े तादाद में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डॉ. अरशद इकबाल (अध्यक्ष, ऑल इंडिया जमिअतुर राइन ट्रस्ट) ने दी.
No comments:
Post a Comment