Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद के घराने ने हमेशा कौमी एकता व सौहार्द का संदेश दिया: डॉ. ज़ैनुस सालिकीन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। बनी सराय स्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के आवास पर नवनियुक्त शहर क़ाज़ी डॉ. ज़ैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी और क़ारी शफ़ीक़ुर्रहमान के स्वागत हेतु संयुक्त रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

क़ारी शफ़ीक़ुर्रहमान की अचानक शुगर डाउन होने पर कार्यक्रम में उनके बेटे मुफ्ती हस्सान कासमी ने रोज़ा इफ़्तार में शिरकत कर एकता का संदेश दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के बेटे दिल्ली हाईकोर्ट के एडवोकेट बदर महमूद एवं फ़ैज़ महमूद ने क़ाज़ी सालिकीन एवं मुफ्ती हस्सान कासमी का स्वागत किया। पिछले काफी समय से शहर क़ाज़ी को लेकर चल रहे विवाद में पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद के परिवार के सदस्य नबील सिराज, एडवोकेट बदर महमूद व फै़ज़ महमूद ने मध्यस्थता कर इस मामले में शहर के गणमान्य लोगों को शामिल कर शांति से सुलझा दिया। शहर क़ाज़ी डॉ. ज़ैनुस सालिकीन सिद्दीक़ी ने कहा कि पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद का घराना हमेशा से समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देता आया है। क़ाज़ी विवाद में भी हकीम सैफुद्दीन अहमद के परिवार के लोगों ने मध्यस्थता कर मामले को बहुत आसानी से सुलझा दिया। उन्होंने शहर के लोगों से आपसी सौहार्द बढ़ाने एवं अमन और खुशी के साथ ईद का त्यौहार मनाने की अपील की।

क़ारी शफीक़ुर्रहमान ने अपने संदेश में कहा कि यह बड़े खुशी की बात है कि एक बार फिर पदमश्री हकीम सैफुद्दीन अहमद के परिवार के सदस्यों ने आगे आकर समाज को जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि मस्जिद और ईदगाह से हमेशा अमन और समाज की भलाई का संदेश दिया जाता रहा है। भविष्य में भी मेरठ के सर्वसमाज के लोग एकजुट होकर जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत देंगे। इस मौके पर नबील सिराज, एडवोकेट बदर महमूद, फै़ज़ महमूद, अनम शेरवानी, हाजी मोईनुद्दीन पहलवान, अफजाल चौहान, आदिल चौधरी, अख्तर अली, सलमान सब्जवारी, वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here