Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

हरिश्चन्द्र वंशीय महिला मण्डल ने किया होली मिलन का कार्यक्रम

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। हरिश्चन्द्र वंशीय महिला मण्डल द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम होटल ब्राडवे इन में आयोजित किया गया, जिसमें हरिश्चन्द्र वंशीय महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्षा शिप्रा रस्तोगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात् वंशिका रस्तोगी, एकप्राधी रस्तोगी ने राधाकृष्ण वंदना गीत पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया। महिला मण्डल की अध्यक्षा मधु रस्तोगी ने स्वागत भाषण के उपरानत वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा गत वर्ष के सफलतम कार्यक्रमों के लिए कार्यकारिणी के सदस्यों को धन्यवाद दिया वर्तमान सत्र के लिए सभी न सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंताक्षरी प्रतियोगिता रही संचालन अनु, प्राधी तथा मिली ने किया। प्रतियोगिता बहुत ही रोमांयक रही, जिसमें टीम परवाने विजयी रही। कार्यक्रम में मधु रस्तोगी, मिली रस्तोगी, पूनम रस्तोगी, बबीता रस्तोगी, प्राची रस्तोगी, अनु रस्तोगी, रूबी रस्तोगी, रुधि रस्तोगी, शिल्पी रस्तोगी, रितु रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here