नित्य संदेश
ब्यूरो
मवाना। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला महासचिव कुश चौधरी
तिगरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व किसानों ने अधिशासी अभियंता विद्युत
विभाग मवाना सतीश चन्द्र व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग हस्तिनापुर भूपेंद्र
सिंह व एसडीओ फलावदा कृष्ण मुरारी बिंद बिजली के नए शैडयूल को लेकर एक ज्ञापन
सौंपा।
कुश चौधरी कहा कि किसानों के लिए बिजली का नया शेड्यूल जारी किया गया है। नए शेड्यूल के
अनुसार किसान को मात्र 7 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी
और वह 7 घंटे भी दो शिफ्ट में बिजली दी
जाएगी, यह किसानों के साथ नाइंसाफी है। भारतीय किसान
यूनियन अराजनैतिक इसका विरोध करती है और यह मांग करती है कि किसानों को कम से कम 10 घंटे बिजली निर्बाध रूप से दिन में दी जाए, ताकि इस देश का
पेट भरने के लिए अन्न पैदा किया जा सके, यदि इस शेड्यूल को
ठीक ना किया गया और किसानों को कम से कम 10 घंटे निर्बाध रूप में बिजली सप्लाई ना की गई तो
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आंदोलन करने को विवश होगी।
इस अवसर पर भोला चौधरी संधान, दिनेश चौ. तिगरी, कुंवरपाल
देशवाल, अंकित प्रधान गडीना, सुंदर गुर्जर
बिराना, सनी चौहान अटौरा, विकाश भैंसा, रणवीर संधान, विशाल राणा, सोभित
चौहान, बिट्टू खाटियान, गगनदीप कौल, ठाकुर शेरा भैंसा, निक्कू राणा, शाहरुख, आदित्य चौधरी फिटकरी, गौरव संधान, अंकित चौधरी, अंकित
चौहान आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment