नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला
स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रजत जयंती एवं वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से
मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राजीव पाण्डे (पूर्व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उ. प्र.), अति
सम्मानित अतिथि प्रोफेसर डॉ. मोनिका सिंह (क्षेत्रीय
उच्च शिक्षा अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल), कार्यक्रम
अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. डॉ अंजू सिंह, समारोहिका डॉ. पूनम भंडारी, सांस्कृतिक
प्रभारी डॉ. राधा रानी एवं डॉ. शालिनी वर्मा के द्वारा सरस्वती माँ को माल्यार्पण
एवं दीप प्रज्ज्वलन करके एवं छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन करके किया
गया।
स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह
ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि महाविद्यालय छात्राओं के व्यक्तित्व विकास
का एक प्रमुख प्लेटफार्म है। प्रो. (डॉ.) लता कुमार ने महाविद्यालय की वार्षिक
प्रगति आख्या का वाचन किया। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा क्रीड़ा चैंपियन, सर्वश्रेष्ठ
एनएसएस स्वयं सेविकाओं, सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट्स, सर्वश्रेष्ठ
रेंजर, सर्वोच्च
अंक प्राप्त छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन
में कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी मनोबल नहीं खोना चाहिए। मन को सशक्त करके
हर समस्या पर विजय पाई जा सकती है। विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) मोनिका सिंह ने
छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन
समारोहिका डॉ. पूनम भंडारी और सह समारोहिका डॉ. उषा साहनी एवं प्रो. अनीता गोस्वामी द्वारा किया गया। डॉ. नीता सक्सेना
ने कुशल रिपोर्ट लेखन किया। डॉ. राधा रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद सर्वान्त
में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment