नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। होली और जुमे की
नमाज के एक ही दिन होने के मद्देनजर शहर काजी ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। शहर
काजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन ने रविवार को छप्पर वाली मस्जिद से ऐलान किया कि 14 मार्च को होली के दिन जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है।
शाही
जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अब दोपहर 2:30 बजे होगी। पहले यह नमाज 1:30 बजे होती थी। शहर काजी ने मेरठ के सभी इमामों से अपील की है कि मिली-जुली
आबादी वाली मस्जिदों में भी नमाज का समय बदला जाए। शहर काजी ने कहा कि यह फैसला
शहर में अमन-शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए लिया गया है। उन्होंने विशेष रूप
से व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में इस बदलाव को लागू करने पर जोर दिया है। प्रोफेसर
साजिद्दीन ने दोनों समुदायों से अपील की है कि वे अपने-अपने त्योहार को
शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के बीच त्योहारों को लेकर कोई
मतभेद नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने मेरठ के साथ-साथ पूरे देश में दोनों
पर्वों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।

No comments:
Post a Comment