नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। साकेत स्थित शिव मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू
परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ प्रांत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुंभ
सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए संगठन की आगामी जून माह तक की कार्ययोजना पर
विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक
में क्षेत्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ विभाग व जिलों के प्रमुख
पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन ने संकल्प लिया कि राष्ट्र, धर्म
और समाज की सेवा के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहेंगे। रविवार को अंतर्राष्ट्रीय
हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक साकेत शिव मंदिर गोल मार्केट के पीछे
आयोजित हुई, इसमें मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष
जोशी ने हिंदू अभियान तीन बच्चे हिंदू सच्चे का प्रचार किया और गौ माता को
राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन शुरू करने का संकल्प लिया। प्रांत
संगठन मंत्री प्रमोद, प्रांत उपाध्यक्ष
प्रेमपाल चौहान, प्रांत उपाध्यक्ष
प्रदीप त्यागी, मेजर वीरपाल शर्मा, मंजू
शर्मा, अंजलि सैनी और विभिन्न जिलों से आए समस्त पदाधिकारीगण
ने संकल्प लिया कि 10 लाख हिंदू केंद्र की स्थापना
करेंगे और देश को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।
बैठक
के प्रमुख निर्णय:
✅ कुंभ सेवा अभियान के अंतर्गत आवास, भोजनालय, कंबल
बैंक, मेडिकल
कैंप, गर्म
पानी सेवा जैसी सेवाओं का विस्तार।
✅ अप्रैल माह में जिला सह कार्यकर्ता
प्रशिक्षण वर्ग
✅ मेरठ प्रांत में 20 मई
के बाद लक्ष्मीनगर, शुक्रताल (मुजफ्फरनगर) में मेरठ प्रान्त का राष्ट्रीय बजरंग
दल वीर हिंदू विजेता हिंदू प्रशिक्षण वर्ग निर्धारित।
✅ महिला सुरक्षा ट्रेनिंग, संगठन
विस्तार योजना एवं हनुमान चालीसा अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प।
✅ इंडिया हेल्थलाइन, हिंदू
हेल्पलाइन, एक मुट्ठी अनाज, त्रिशूल दीक्षा, कटार
दीक्षा जैसे राष्ट्रहित कार्यों को जिला व ब्लॉक स्तर तक पहुँचाने की रणनीति।
✅ मई माह में ओजस्विनी बहनों का
प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग मेरठ में आयोजित किया जाएगा।
✅ 26 अप्रैल से 30 अप्रैल
तक शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन सुनिश्चित किया गया।
✅ यह सुनिश्चित किया गया कि सभी
संगठनात्मक कार्ययोजनाएँ धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित हों। इसके लिए
प्रत्येक जिले में पहले से ही पालक अधिकारी एवं प्रांत पदाधिकारी निर्धारित किए गए
हैं। ये अधिकारी अपने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर समन्वय स्थापित कर संगठन के आगामी
कार्यक्रमों का सफल आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment