Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 18, 2025

कोहरे को लेकर सड़क पर बरतें सावधानियां: प्रतिभा सिंह

 

अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने थाना क्षेत्र में बढ़ते कोहरे के प्रकोप के चलते सड़क पर यातायात करने वाले लोगों से आह्वान किया कि वह ड्राइविंग करते समय पूरी सावधानियां बरतें। 

ड्राइविंग करते समय यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें और जरा सी लापरवाही न करें। सर्दी एवं कोहरे के मौसम के दृष्टिगत यातायात नियमों के पालन करने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने जनता से अपील की है। वर्तमान में सर्दियों के मौसम के चलते प्रातः एवं रात्रि के समय सड़कों पर घना कोहरा छाया रहता है। जिससे दृश्यता कम हो जाती है।और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय चालक एवं पीछे बैठने वाला व्यक्ति अनिवार्य रूप से मानका युक्त हेलमेट पहने। 

हेलमेट सड़क दुर्घटना की स्थिति में सिर में गंभीर चोट से बचाव हेतु अत्यंत आवश्यक है। हेलमेट न पहनना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है।वाहन चालक गति सीमित रखें,फाॅग लाइट,हेडलाइट का उचित प्रयोग करें। सुरक्षित दूरी बनाएं रखें तथा यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। पुलिस प्रशासन द्वारा जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निरंतर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन से सहयोग की अपील की जाती है,ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here