Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

सीओ अनुज का बयान समाज में जहर घोलने वाला: अंकुश चौधरी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सीओ संभल अनुज चौधरी द्वारा होली व जुम्मे की नमाज को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान की निष्पक्ष जांच एवं कठोर कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन दिया।

अंकुश चौधरी ने कहा संभल कि सीओ अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा था "होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है, तो वो उस दिन घर के अंदर रहे। इस तरीके से एक दूसरे के त्यौहार और पूजा पद्धति की तुलना करना घोर अनुचित है। इस बयान के कारण प्रदेश भर में सांप्रदायिक तनाव के हालात बन गए हैं और एक विशेष समुदाय में भय का वातावरण पैदा हो गया है। एक पुलिस अधिकारी का इस प्रकार की टिप्पणी करना उसकी निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है। सीओ अनुज चौधरी किसी राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं, जो नौकरशाही की मर्यादा के खिलाफ है। उन्होंने प्रशासनिक पद की गरिमा तोड़ते हुए एक गलत परंपरा स्थापित करने की कोशिश की है, जो समाज में विभाजन और असंतोष को बढ़ावा दे सकती है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव तरीकत पवार, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here