नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वेस्टर्न कचहरी रोड
स्थित सेंट जैवियर्स वर्ल्ड स्कूल किड्स में फूलों की होली खेली गई। जिसमें नन्हें
मुन्ने बच्चे राधा- कृष्ण की वेषभूषा में आए। बच्चों ने 200 किलो फूलों के साथ होली
खेली और जमकर डांस किया। स्कूल के डायरेक्टर समीर खुर्शीद व प्रिंसीपल सुमईया ने सभी
बच्चों को मिठाई व गुंजिया खिलाकर होली के विस्तार में बताया। इस अवसर पर विधायक गुलाम
मोहम्मद की बेटी फातिमा व अन्य अभिभावक मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment