नित्य
संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोमवार
को मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी मृतक सौरभ के घर पहुंचे। संग़ठन के पदाधिकारी व परिवार वाले पुलिस कार्यवाही
से नाखुश दिखे। परिवार ने कहा, जहाँ
पहले दिन खड़े थे, आज भी जांच में वही है। इस मामले में एसएसपी से मिलेंगे।
महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि इस मामले की जांच किसी वरिष्ठ अधिकारी
से कराई जाए। ब्रह्मपुरी में क्षेत्रीय लोग मुस्कान के परिजनों को मुकदमे में
नामजद करने, मुस्कान व साहिल की फांसी की
मांग व मृतक सौरभ को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च करेंगे। इस
मौके पर जीतू नागपाल, अजय गहरा, कामिल खान, शाहबाज समीर, मनोज शर्मा, भारत रोहतगी, पुनीत रस्तौगी, सलीम, संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment