Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

आभा मानव मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन मधु मिश्रा, आभा गोविल, विनीता अग्रवाल, रेनू चावला, छाया अग्रवाल ने किया।

मानस ने गणेश वंदना करते हुए मंगल मूर्ति गणेश देवा गाया। छाया ने ये चमक, ये धमक सब कुछ सरकार तुम्ही से है गाया। मधु मिश्रा ने अम्बे चरण कमल है तेरे गाकर सबको भाव विभोर कर दिया। विनीता अग्रवाल ने श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा गाकर भगवान श्री कृष्ण का वंदन किया। सभी को मौन ध्यान कराया गया एवं ओमकार का जाप कराया गया। विनीता अग्रवाल ने अपना मान भले टल जाए, भक्त का मान न टलते देखा, गाकर ईश्वर की कृपा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि ईश्वर अपने भक्तों का हमेशा ध्यान रखते है और जरुरत पड़ने पर हमेशा मदद करते है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here