Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 18, 2025

"बिजली बिल राहत योजना 2025-26" में पहली बार 100 प्रतिशत ब्याज मॉफी


> मूलधन पर भारी छूट, उपभोक्ताओं को बडा लाभ, अब तक 87.19 करोड की छूट

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। "बिजली बिल राहत योजना 2025-26" मे ऐतिहासिक लाभ, रिकार्ड छूट का फायदा उठाने आगे आ रहे हैं उपभोक्ता। "बिजली बिल राहत योजना 2025-26" को डिस्कांम के सभी जनपदों में, उपभोक्ताओ से अभूतपूर्व रिस्पांस मिल रहा है। 

योजना के अन्तर्गत पहली बार 100 प्रतिशत ब्याज माफी एवं मूलधन में भारी छूट दिए जाने के कारण, उपभोक्ता बडी संख्या मे आगे आकर, अपने पुराने बकाया बिजली बिलों का निस्तारण कर रहे हैं। योजना के प्रथम चरण (01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025) के शुरूवाती 16 दिनों में ही 114940 पंजीकरण कराया है जिन्हे अब तक कुल रू0 87.19 करोड की छूट का लाभ प्राप्त हुआ है, यह आंकडे योजना की लोकप्रियता और उपभोक्ताओं के बढते विश्वास को, स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। घरेलू उपभोक्ता (2 किलोवाट तक) एवं छोटे दुकानदार वाणिज्यिक उपभोक्ता (1 किलोवाट तक) श्रेणी व भार के नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण मे छूट हेतु योजना मे पात्र हैं। उपभोक्ताओं को सरचार्ज व ब्याज में पूर्ण छूट के साथ-साथ मूलधन में भी उल्लेखनीय राहत दी जा रही है, जिससे लम्बे समय से, लंबित बिजली बिलों का समाधान संभव हो पा रहा है।

योजना में अधिकतम छूट प्रथम चरण में ही प्रदान की जा रही है, इसी कारण उपभोक्ता समय रहते योजना का लाभ उठाने के लिए उत्सापूर्वक पंजीकरण करा रहे हैं। उपभोक्ताओं की इस सकारात्मक सहभागिता से न केवल उन्हें आर्थिक राहत मिल रही है बल्कि योजना मे मिलने वाली भारी छूट के कारण, उपभोक्ता अपने पुराने बकाये का पूर्ण भुगतान कर रहे हैं। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे 28 फरवरी 2026 तक चलने वाली "बिजली बिल राहत योजना 2025-26" का लाभ उठाएँ अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विद्युत हेल्प लाइन नं0 1912 पर संपर्क कर सकते है या निगम की वेबसाइट / कन्ज्यूमर एप के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here