Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 8, 2025

मारपीट के दौरान असलम की हुई हत्या में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। थाना सरधना पुलिस ने दौराला पुल पर मारपीट से हुई हत्या की घटना में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लियाघटना में प्रयुक्त 02 डण्डे व 02 मोटर साकिल बरामद की गई है

प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि रिजवान पुत्र महफूज निवासी ग्राम पिठलोकर ने तहरीर दी थी, रितिक पुत्र बोबी निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना सरधना व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप था कि दौराला पुल पर जाम में मोटर साकिल निकालने को लेकऱ रितिक, अखिल पुत्र रामकुमार व शेखर पुत्र वीरेन्द्र द्वारा उसके भांजे असलम पुत्र इस्तकार निवासी ग्राम पिठलोकर के साथ झगडा किया था अपने गांव से फोन करके अपने अन्य साथी विनय पुत्र मनोज, शेखर उर्फ गोलू पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम बेगमाबाद को बुला लिया गया तथा सभी लोगों द्वारा एक राय होकर असलम के सिर में डंडों से वार किया, जिससे असलम के सिर में गम्भीर चोट आयी थी। असलम को मौजूद लोगों द्वारा सीएचसी सरधना में लाया गया तथा सीएचसी सरधना द्वारा असलम को मेडिकल कालेज उच्च इलाज हेतु रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक द्वारा असलम को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर से टीमों का गठन किया गया 24 घण्टे के अन्दर सभी अभियुक्तगण को गिऱफ्तार कर घटना का अनावरण किया गया। मुकदमे में वाछित रितिक को गिरफ्तार किया गया। जिसके द्वारा अपने बयानों में विनय पुत्र मनोज, शेखर उर्फ गोलू पुत्र कल्लू, अखिल पुत्र रामकुमार, शेखर पुत्र विरेन्द्र निवासीगण ग्राम बेगमाबाद का नाम घटना में शामिल होना बताया तथा घटना के उपरांत घटना में प्रयुक्त डण्डों को खिर्वा रोड पर भागते समय छिपाना बताया।

पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल विनय, शेखर उर्फ गोलू, अखिल, शेखर को तत्काल गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रितिक व शेखर उर्फ गोलू की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डों को खिर्वा रोड से व मोटरसाकिल बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here