अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की ओर से पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरुष वर्ग चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ।
विश्वविद्यालय के मांगल्य प्रेक्षागृह
में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाको
किक बॉक्सिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति
मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, क्षेत्रीय खेल
अधिकारी डा. अतुल सिन्हा, वाको इंडिया के सलाहकार सदस्य डा. दिनेश रघुवंशी, राष्ट्रीय
लोकदल खेल प्रकोष्ठ की महासचिव रिचा सिंह, एथलेटिक्स एसोसिएशन मेरठ के सचिव अन्नू चौधरी, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी हरियाणा के असिस्टेंट
प्रोफेसर डॉ. मस्तराम एवं कार्यक्रम के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप
कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती
वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज
के पदाधिकारियों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ. सीमा शर्मा
एवं डॉ. निशा सिंह द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment