अंकित जैन
नित्य
संदेश, मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के नेतृत्व में सदस्यता अभियान जारी है, इसी के चलते मंगलवार को जनपद बिजनौर से किसान साथी मीनाक्षी
चौक स्थित कार्यालय पर पहुंचे और संगठन के प्रति इमानदारी, कार्य शैली में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता
ग्रहण की। सभी की सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम
ने मौ. नासिर को उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री की कमान सौंपी।
वसीम अहमद को जिला महासचिव बिजनौर नियुक्त किया। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा, हम पूरी ईमानदारी के साथ संगठन की नीतियों पर चलते हुए किसान व मजदूर की
हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश
महामंत्री नुरुल हक, जिला अध्यक्ष बिजनौर चौधरी इरफान आदि
मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment