Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

महिला, स्थापना दिवस और होली मिलन कार्यक्रम मनाया

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन मेरठ इकाई ने नानक चंद सभागर कचहरी में स्थापना दिवस, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम और अंत में होली मिलन कार्यक्रम मनाया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे अब्दुल जब्बार अध्यक्ष एआईएलयू मेरठ, देवेन्द्र चौधरी सचिव एआईएलयू, पंकज जैन संयुक्त सचिव एआईएलयू, ब्रह्मशिला कोषाध्यक्ष एआईएलयू, मुनीश त्यागी संस्थापक सदस्य, राजकुमार गुज्जर राज्य कोषाध्यक्ष ऐलू, प्रभात मलिक, जीपीएस लोनिया, प्रवीण भारती, सत्यलजी, राकेश शर्मा, जसवीर, जयकरण, नदीम, अनुराधा जैन, रेखा त्यागी, पंज चौधरी, पूनम, विजिता राठी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। गुलाल और पुष्प वर्षा के साथ होली मिलन समारोह का समापन हुआ। महिलाओं को सभी क्षेत्रों में समान अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए विचार व्यक्त किए गए

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here