शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस ने मनीष की हत्या करने वाले एक आरोपी शिवम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया. गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
थानाक्षेत्र भावनपुर अन्तर्गत गोकलपुर गांव में मनीष पुत्र ओमप्रकाश को गांव के ही शिवम पुत्र चन्द्रपाल, दीपू, हर्ष पुत्रगण नरेश व एक अज्ञात के द्वारा पुराने विवाद को लेकर गोली मारने की घटना कारित की गयी। जिसमें दौराने उपचार मनीष की मृत्यु हो गयी थी। घटना के सम्बन्ध में वादी मृतक के पिता ओमप्रकाश पुत्र मवाशी निवासी ग्राम गोकलपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना भावनपुर पर मु0अ0सं0 85/25 धारा 103(1) बी.एन.एस बनाम शिवम पुत्र चन्द्रपाल, दीपू, हर्ष पुत्रगण नरेश व एक अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
हत्या की घटना में वांछित शिवम पुत्र चन्द्रपाल को चौकीक्षेत्र हसनपुर से गिरफ्तार किया गया। उ.नि. अभिषेक गौतम व आरक्षी मोहित अभियुक्त को मेडिकल हेतु ले जा रहे थे तो रास्ते में औरंगाबाद के पास अभियुक्त ने उ.नि. अभिषेक गौतम की सरकारी पिस्टल अचानक छीनकर खेतो की तरफ भाग गया। उ.नि. अभिषेक गौतम द्वारा तत्काल थाने से फोर्स बुलाया गया। थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा मय टीम अभियुक्त की कांबिग की गयी।
खुद को घिरता हुआ देख अभियुक्त शिवम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जबाबी कार्यवाही में अभियुक्त शिवम उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसेे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment