Breaking

Your Ads Here

Monday, March 24, 2025

स्कूटी सवार युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। सरूरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना बागपत बॉर्डर से पहले एथेनॉल फैक्ट्री के पास की है। जहां युवक को कार नें टककर थी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

प्रमोदित जैन (23), जो बड़ौत के नेहरू मार्ग रामा कॉलोनी के निवासी थे, अपनी स्कूटी (UP 17M 6654) से हररा मोड़ से बड़ौत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक कार सवार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में प्रमोदित गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के दौरान एक और हादसा हुआ। बड़ौत की तरफ से आ रहा एक लोडर, जिस पर महिलाएं, बच्चे और भंडारे का सामान लदा था, स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में लोडर में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। घायलों को सीएससी सरूरपुर में इलाज के लिए भेजा गया।

मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज मोर्चरी भेज दिया गया है। दुर्घटना में शामिल वाहनों को चौकी खिवाई में खड़ा करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here