नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहर काजी प्रोफेसर
जैनुल साजिद्दीन सिद्दीकी के अचानक हुए इंतकाल पर हर वर्ग में उदासी छा गयी। मोहर्रम
कमेटी के संयोजक अलहाज सैयद शाह अब्बास, संगठन मंत्री हाजी शमशाद अली जैदी और मीडिया
प्रभारी व अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिजवी ने उनके अचानक इंतकाल पर रंजोगम
कर इजहार करते हुए कहा है कि प्रोफेसर जैनुल साजिद्दीन सिद्दीकी ने लोगों में दूरियां
नहीं होने दी और हर वर्ग को एकजुट रखने के लिए हमेशा जद्दोजहद जारी रखी व इन्सानियत
के माथे पर चमकता हुआ ताज थे।
एलबीएस इंटर कालिज इंचौली
के प्रबन्धक वाशिद अली जफर ने कहा कि दानिश्वर, इन्सानियत नवाज और अमन पसन्द शख्सियत
को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा और इनकी हमेशा कमी महसूस होती रहेगी। इनके अतिरिक्त शाही
शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद महज़र आब्दी, उप्र मदरसा बोर्ड के सदस्य
मौलाना सैयद अतहर काज़मी, मस्जिद अलमुर्तजा, जैदी नगर सोसायटी के पेश इमाम मौलाना सैयद
राशिद अली, शिया मस्जिद दरबारे हुसैनी जैदी फार्म के पेश इमाम मौलाना सैयद अमीर आलम,
मस्जिद अबु तालिब लोहिया नगर के पेश इमाम मौलाना अल्ताफ हुसैन तथा इमामबारगाह पंजेतनी
के मुतवल्ली हाजी खुर्शीद जैदी, रिटायर्ड कमिश्नर बाकिर जैदी तथा हाजी अंजुम जैदी ने
शहर काजी के निधन पर अफसोस करते हुए उनके कुल्बे के लिए इजहार-ए-ताज़ियत किया।

No comments:
Post a Comment