रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की ईद एवं होली को लेकर बैठक हुई, जिसमें सीओ सदर देहात शिव प्रताप ने कहा कि होली व ईद त्योहारों को शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे से मनाए। जुमा की नमाज 2:30 बजे अदा करने पर सहमति बनी। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, यदि माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीजे वाले को भी विशेष हिदायत दी गई। बैठक में थाना प्रभारी दिनेश प्रताप के अलावा मौलाना आरिफ, कारी खालिद, सफराज, प्रधान रब नवाज, शकील अहमद, सलीम, नौशाद, जान मोहम्मद, इरशाद अली, अबूबकर, कारी मसरूफ, इस्तकार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment