Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

साहिल और मुस्कान को सजा दिलाएगी पुलिस: विक्रम सिंह

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार को मीडिया से बात की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सौरभ राजपूत हत्याकांड में केस की प्रोग्रेस को साझा किया।


एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान और साहिल दोनों को जेल भेज दिया गया है, इस केस में एविडेंस कलेक्शन का काम चल रहा है, सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं, आस-पास के लोग, किराएदार और परिजनों के स्टेटमेंट्स दर्ज किए जा रहे हैं, जो कैब ड्राइवर था उसे बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि हिमाचल प्रदेश के टूर में मुस्कान और साहिल कब-कब कहां-कहां गए, और क्या क्या किया। तहकीकात के लिए एक पुलिस टीम हिमाचल प्रदेश के लिए भेजी भी जा चुकी है। इनके बैंक डिटेल, पासपोर्ट आदि की एविडेंस को कलेक्ट किया जा रहा है। जल्द ही मुस्कान और साहिल का रिमांड लिया जाएगा। पूछताछ की जाएगी कि इनका मोटिव क्या था, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here