शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी का एक और वीडियो सामने आया है। थाना प्रभारी के साथ मुस्कान का यह फेक वीडियो बनाया गया है। एआई जनरेटेड यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसआइ कर्मवीर की तरफ से ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया गया कि प्रियांशु रोक्स नाम की इंस्टाग्राम आइडी से एक वीडियो अपलोड की गई है, उसमें सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान के साथ इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी का डांस करते वीडियो प्रसारित किया। एसएसआइ की तरफ से प्रियांशु के खिलाफ 66 आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर की छवि खराब हो रही है। वर्दी पहने हुए इंस्पेक्टर को एक गलत हरकत करते दिखाया गया है। ऐसे में विभाग पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच साइबर थाने को सौंपी गई है।
आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वर्दी पहने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो बनाकर गलत तरीके से पेश किया गया। वीडियो बनाने और अपलोड करने वाले दोनों ही लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी का पता निकाल कर जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment