Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने के लिए प्रशासन ने किया आश्वस्त

 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सरधना क्षेत्र बलीदपुर गांव में हुई रोड दुर्घटना का जिला प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जॉइंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, सीओ एवं संबंधित अधिकारी को मौके पर तत्काल तत्काल भेजा गया। मृतक परिवार से वार्ता की गई तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिए जाने हेतु आस्वस्त किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुमन्य सहायता राशि, हिट एंड रन के अंतर्गत सहायता तथा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान किए जाने हेतु परिवार को आस्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अन्य जो भी योजनाओ के द्वारा भी परिवार को लाभ दिलाए जाने हेतु कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की सरकार की उक्त योजनाओं के अंतर्गत पीड़ित परिवार की मदद किए जाने हेतु तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here