Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

एक ही गांव से एक साथ बने 20 सिपाही, 3 लड़कियां भी पहनेंगी यूपी पुलिस की वर्दी


नित्य संदेश एजेन्सी 
मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस भर्ती परिणाम के बाद जिले के सोरम गांव की प्रतिभाओं की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, इस एक ही गांव से एक साथ 20 युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ। इसमें तीन लड़कियां भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम में मुजफ्फरनगर जनपद के युवा बड़ी संख्या में चयनित हुए है। शाहपुर क्षेत्र के सोरम गांव की प्रतिभाओं की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, इस एक ही गांव से तीन युवतियां सहित 20 युवाओं का एक साथ सिपाही के पद पर चयन हुआ है। गांव प्रधान ने सभी सभी चयनितों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। 13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी हुआ। इसमें एक के बाद एक युवाओं ने अपने पास होने की जानकारी साझा की। इसके बाद सामने आया कि गांव के 20 युवक-युवतियों ने पुलिस भर्ती परीक्षा पास की है, जिसमें तीन युवतियां शामिल हैं। इससे गांव में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि इतनी संख्या में सिपाही पद पर चयन के बाद तैयारी कर रहे बच्चों को और ऊर्जा मिलेगी। जिनका इस बार सफलता नहीं मिली वो ओर मेहनत करके नौकरी हासिल कर लेंगे।

इनका हुआ सिपाही पर चयन
सोरम से पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित हुए युवाओं में अविन्तका पुत्री गजेंद्र सिंह, साक्षी पुत्री सतेन्द्र सिंह, स्विटी पुत्री धर्मवीर सिंह, जितेंद्र पुत्र राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र पुत्र किरणपाल, जितेंद्र पुत्र जसबीर, सचिन पुत्र इन्द्रपाल,अक्षय पुत्र आदेश मास्टर, कार्तिक पुत्र अमित कुमार, आशीष पुत्र मनोज फोजी, तुषार पुत्र राजीव चौधरी, कमल पुत्र ओमपाल, प्रियांशु पुत्र रामकुमार, कार्तिक पुत्र सुरेंद्र कश्यप, अंशुल पुत्र हरबीर सिंह, अक्षित पुत्र सतेन्द्र सिंह, विनीत पुत्र रविन्द्र सिंह, अक्षय पुत्र डॉ नरेंद्र, रिहान पुत्र रहिसुदीन, संदीप पुत्र वीरेंद्र कुमार का यूपी पुलिस में चयन हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here