नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जानकारी के अनुसार 20 से 30 तारीख तक कथा का आयोजन होगा, विख्यात कथाकार धीरेन्द्र शास्त्री आएंगे। सुशील कुमार पटेल ने बताया कि जागृति विहार एक्सटेंशन में होने वाले विख्यात कथा आयोजन की घोषणा ने जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटियों मे भरा जोश, कार्यक्रम को लेकर हो रही है रोज मीटिंग मे आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए आवंटी बना रहे रहे हैं रूपरेखा।
अनदेखी पर फूंकेगे विभाग का पुतला
पर विभागीय भेदभाव आवंटियों को उग्र प्रदर्शन करने पर कर रहा है मजबूर। एक्सटेंशन के सर्वाधिक रिहाइश सैक्टर 5 मे अंदरुनी व सैक्टर तक पहुंचने वाले सभी मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था न होने पर आवंटीगण 21 मार्च के पश्चात 22 तारीख को आवंटियों की अनदेखी पर फूंकेगे विभाग का पुतला।
No comments:
Post a Comment