Breaking

Your Ads Here

Thursday, March 20, 2025

एमआईईटी स्कूल में ग्रेजुएशन डे समारोह का हुआ आयोजन

 



अजय चौधरी

नित्य संदेश, मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल जागृति विहार में गुरुवार को यूकेजी (अपर किंडर गार्टन) के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक अजय बंसल एवं प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन किंडर गार्टन के छात्रों के कक्षा एक में प्रवेश के उपलक्ष्य में किया गया। जिसमें बच्चों ने पारंपरिक दीक्षांत परिधान में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एमआईईटी स्कूल गीत से हुआ। जिसके पश्चात बच्चों ने अंग्रेजी व हिंदी कविताओं का सुंदर व भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया। इस दौरान छात्र प्रणव, कियांश, अमायरा और हर्षवर्धन ने अपनी किंडरगार्टन की यात्रा के अनुभव साझा किए। प्रधानाचार्या डॉ. सिल्की वर्मा ने विद्यार्थियों को विद्यालय की गरिमा बनाए रखने व उत्कृष्टता हेतु प्रयत्नशील रहने की शपथ दिलाई। निदेशक अजय बंसल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार कर आत्मनिर्भर बनने में सहायक होते हैं। समारोह के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चेयरमैन विष्णु शरण ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर शालिनी माहेश्वरी, बुलबुल चौधरी एवं प्रियंका नारायण ने विद्यालय शिक्षिकाओं के सहयोग से संपन्न कराया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here