अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में 21 मार्च से 25 मार्च तक पांच दिवसीय एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग महिला व पुरूष वर्ग चैंपियनशिप का शुभारंभ होगा।
पिछले काफी समय से सुभारती विश्वविद्यालय में
किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही थी। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप
का शुभारंभ मांगल्या प्रेक्षागृह में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप
के संयोजक व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि 21 से 25 मार्च
तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी। उन्होंने बताया
कि देशभर के लगभग 100 से अधिक विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतियोगिता
में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतु विश्वविद्यालय
के जनरल मोहन सिंह खेल मैदान में रिंग बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment