Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 22, 2025

पत्रकार नईम सागर के छोटे भाई की अहलिया का इंतकाल, पत्रकार जगत और समाज में शोक की लहर

नित्य संदेश ब्यूरो 
सहारनपुर। ख़ुदा की रहमतें हो कब्र की तन्हाइयों में, नूर बरसे जन्नत की ऊंचाइयों में
ख़ुदा की रहमत उन पर साया बनी रहे, जन्नत की राहें रोशन और आसान बनी रहें
वरिष्ठ पत्रकार नईम सागर के छोटे भाई पत्रकार महमूद की अहलिया का अचानक हार्ट अटैक आने से इंतकाल हो गया। इस दुखद खबर से पूरे पत्रकार समुदाय, व्यापार जगत और राजनीतिक हलकों में गम और अफसोस की लहर दौड़ गई। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार ही नहीं, बल्कि उन्हें जानने वाले सभी लोग गहरे शोक में डूब गए।

उनका जनाज़ा शुक्रवार जुमे की नमाज़ के बाद उठाया गया और उन्हें घोटेशाह कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। जनाज़े में बड़ी संख्या में रिश्तेदार, दोस्त, पत्रकार बिरादरी, व्यापारी और समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने ईश्वर और अल्लाह से प्रार्थना की कि वह मृतका को जन्नत-उल-फिरदौस में ऊंचा मकाम अता फरमाएं और परिवार को इस दुख को सहने की ताकत और सब्र-ए-जमील दें।

इस दुखद घड़ी में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला संयोजक एवं प्रदेश सचिव नफीस थानवी, जिला अध्यक्ष सुशील सूरी, जिला महासचिव अशोक कुमार शर्मा, दिनेश मौर्य, नईम सागर, अकरम अली, जावेद अख्तर, इरशाद खान, मुंडन अब्बास जैदी, सुरेंद्र बगाली समेत कई पत्रकारों, व्यापारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया और उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here