गुलाम मोहम्मद
नित्य संदेश, किठौर। शनिवार देर शाम किठौर के मेन बाजार में मामूली कहासुनी के बाद दो बच्चों सहित एक महिला पर तेजाब डाल दिया, जिससे वह काफी झुलस गए. बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, आसपास के लोगों ने उन्हें उपचार के लिए भेजा. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. इस मामले में दो भाइयों सहित एक महिला पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है.
ग्राम राधना निवासी महिला शाहिदा पत्नी शेरा ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार शाम करीब 4:30 बजे कस्बे के बाजार होली चौक पर छंगा कॉलोनी के रहने वाले सोनू, मोनू व रजनी उसके साथ मामूली कहासुनी के बाद गाली गलौज तथा मारपीट करने लगे. विरोध करने पर उक्त तीनों ने तेजाब से अटैक कर दिया, जिससे अल्तमश पुत्र शाहिद निवासी किठौर व जुनैद पुत्र शकील निवासी किठौर गंभीर रूप से झुलस गए तथा गिरकर तड़पने लगे। घटना से बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया तथा भगदड़ मच गई. स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए डॉक्टर के यहां भेजा तथा पुलिस को सूचना दी। एसिड अटैक की जानकारी मिलते ही सीओ किठौर मौके पर पहुंचे.
उधर सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया सराफा दुकानदार पति पत्नी आपस में झगड़ रहे थे. आभूषण साफ करने वाला केमिकल बिखरने से दो बच्चे, एक महिला झुलस गए हैं, जिनको अस्पताल भेजा गया है.
No comments:
Post a Comment