नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शनिवार को सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के राष्ट्रीय सचिव हाजी जावेद सैफी निवासी ताला फैक्ट्री की दो बेटियों फायज़ा (9 साल) व हिफ्ज़ा (10 साल) का रोज़ा कुशाई का प्रोग्राम किया गया, जहां दोनों बच्चियां अपना पहला रोज़ा रख कर बहुत उत्साहित थी. दोनों ने सुबह में सहरी की. उसके बाद उन्होंने दिन की सारी नमाजो़ को अदा किया. घर के सभी सदस्यो ने व आने वाले मेहमानों ने दोनों बच्चियों को फूल माला पहना कर उनके हिम्मत व हौसले की दाद देते हुए उनके सर पर हाथ रख कर उन्हें दुआओं से नवाजा.
आने वाले मेहमानों में सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी, हाजी इरफान सैफी, मौ. सलीम सैफी, युसूफ सैफी, मन्जूर सैफी, सलीम भारती, शहज़ाद सैफी, वली मौहम्मद, मौ. आफताब, हाजी हन्नान यासीन, नवेद सैफी शामिल रहे.
No comments:
Post a Comment