Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

सीआईएसएफ के जवान का बीमारी के चलते निधन

 


रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। क्षेत्र के बहलोलपुर निवासी दिनेश उर्फ चीकू पुत्र महावीर सीआईएसएफ यूनिट दिल्ली में तैनात था। करीब दो महीने से बीमार चल रहा था। मंगलवार सुबह नोएडा अस्पताल में निधन हो गया। सैनिक के शव का राजकीय सम्मान एवं सलामी देकर अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर  भाई के पुत्र अमित ने मुखानी देकर किया।  

दिनेश उर्फ चीकू की पत्नी नीतू, मां शकुंतला, बहन तारावती, मुकेश, राजेंद्री का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सैनिक दिनेश के कोई पुत्र-पुत्री नहीं था। यूनिट के इंचार्ज मुकेश कुमार मीणा, अक्षय, ज्योति गिरी, थाने के एसएसआई भूपेंद्र कुमार ने सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। शव यात्रा में ग्राम प्रधान शिवदत्त, कौशल चौधरी, हुकुम सिंह, पूर्व प्रधान जालिम सिंह, प्रधान संजीव, सपा नेता किशोर वाल्मीकि, मनीष त्यागी, संजीव जाटव, ज्ञानेंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here