Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 25, 2025

डीपीएम स्कूल में हुआ हवन के साथ नवीन सत्र 2025-26 का शुभारंभ

 


अर्जुन देशवाल

नित्य संदेश, बहसूमा। डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नवीन सत्र 2025-26 का शुभारंभ हवन पूजन के साथ किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकगणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंत्र उच्चारण एवं हवन ध्वनि से सारा प्रांगण पवित्र हो गया।

विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी एवं डॉ. हरेंद्र सिंह ने मुख्य यजमान के रूप में देवताओं का आहवान एवं पूजन किया। छात्र-छात्राओं ने यज्ञ में आहुति समर्पित की। इस अवसर पर अनेक अभिभावकों ने भी उपस्थित होकर आहुति दी। नवीन सत्र का शुभारंभ धार्मिक रीति से करने का उद्देश्य यह है कि विद्यालय निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर रहें और विद्यार्थियों में एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण हो सके। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस नवीन सत्र में हम नए पाठ्यक्रमों को लागू करेंगे, नए कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, और नए अवसरों का सृजन करेंगे। कॉर्डिनेटर मुकुल त्यागी, सुब्रत चैटर्जी, मंजू तोमर, प्रदीप गुप्ता, प्रियंका, तनु, ममता शर्मा, पूर्णिमा आदि अध्यापक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here