Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 11, 2025

शोभित विश्वविद्यालय में हुआ स्पीक मैके कार्यक्रम का आयोजन

 



डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठशोभित विश्वविद्यालय के स्पीक मैके हेरिटेज क्लब द्वारा स्पीक मैके के सहयोग से भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को भारतीय शास्त्रीय संगीत और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना था। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात सरोद वादक पंडित बिस्वजीत रॉय चौधरी एवं प्रसिद्ध तबला वादक अनुराज झा रहे, जिन्होंने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से परिचित कराया। इस अवसर पर पंडित बिस्वजीत रॉय चौधरी ने राग भीमपलासी प्रस्तुत किया, जिसकी मधुर ध्वनि ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति ने छात्रों, संकाय सदस्यों और संगीत प्रेमियों को भारतीय शास्त्रीय संगीत के सौंदर्य और गूढ़ता का अनुभव कराया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पंडित बिस्वजीत रॉय चौधरी से प्रत्यक्ष संवाद करने और उनके मार्गदर्शन में सरोद की बारीकियों को समझने का भी अवसर मिला। इस अद्भुत अवसर ने छात्रों को शास्त्रीय संगीत की महत्ता और उसके अभ्यास की प्रेरणा दी। इस भव्य आयोजन की गरिमा को बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र की उपस्थिति ने इसे और भी विशेष बना दिया। इसके अतिरिक्त शोभित विश्वविद्यालय और स्पीक मैके के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष 10 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दिव्या प्रकाश, स्पीक मैके कोआर्डिनेटर डॉ. नेहा त्यागी, आउटरीच डायरेक्टर डॉ. नेहा वशिष्ठ, डीन एकेडमिक्स डॉ. अशोक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here