Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 18, 2025

डिजिटल शिक्षा, ऑनलाइन संसाधनों और सॉफ़्टवेयर का उपयोग बढ़ाने पर दिया जोर

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में अंडरस्टैंडिंग ऑफ आईसीटी हेतु एक त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र सिंह गोयल (असिस्टेंट प्रोफेसर चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ) रहे।

विषय विशेषज्ञ द्वारा कार्यशाला में प्रतिभागियों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपकरणों और तकनीकों का उपयोग करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें डिजिटल शिक्षा, ऑनलाइन संसाधनों और सॉफ़्टवेयर का उपयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्राध्यापिकाओं के तकनीकी कौशल को सुधारने और आधुनिक शिक्षा प्रणाली में उनके उपयोग को बढ़ावा देने का रहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ). अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आईसीटी के इस युग में हम सभी को तकनीकी ज्ञान और डिजिटल कौशल को अपनाने की आवश्यकता है, ताकि हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष पाठक द्वारा किया गया। डॉ. शालिनी सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। डॉ. उषा साहनी, डॉ. रतन सिंह एवं डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here