Breaking

Your Ads Here

Monday, March 17, 2025

सेंट्रल मार्केट ध्वस्तीकरण मामले में व्यापारियों को तीन सप्ताह का समय मिला

 


शाहिद खान

नित्य संदेश, मेरठ। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण मामले में व्यापारियों को सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह का समय दे दिया है। तीन सप्ताह बाद याचिका पर फिर सुनवाई होगी। व्यापारियों ने ध्वस्तीकरण के मामले में समय बढ़ाने की याचिका दायर की थी। कोर्ट द्वारा राहत दिए जाने पर व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है।

दरअसल, सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने सुप्रीम कोर्ट से एक साल का समय मांगा था। टाइम एक्सटेंशन वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। याचिका दायर करने वाले व्यापारियों का कहना है कि अगर उन्हें परिसर खाली करने का और समय मिल जाए तो वह इस बीच कहीं और दुकानें देखकर कॉम्पलेक्स खाली कर सकते हैं। इस प्रकरण में व्यापारियों द्वारा राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी से सरकार द्वारा राहत दिलाए जाने की मांग भी लगातार की जा रही है। कोर्ट से राहत मिलने के बाद डॉ. लक्ष्मीकांत ने कहा कि अगर कुछ और ज्यादा समय कोर्ट से मिल जाएगा तो वे इस मामले में व्यापारी सरकार से भी मांग करेंगे कि व्यापारियों के हित में सरकार कोई रास्ता निकाले। अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी, जिसमें आवास विकास परिषद अपना पक्ष रखेगी। इसके बाद ही यह तय होगा कि व्यापारियों को और समय मिलेगा या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here