शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। हापुड़ के भटियाणा गांव की रहने वाली शीतल की शादी पांच साल पहले सरधना के सालवा गांव में हुई थी। शीतल का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता आ रहा है।
बीती रात भी उसके पति ने शराब के नशे में उसकी बेरहमी से पिटाई की।
इतना ही नहीं, उसे कमरे में बंद कर दिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना शीतल के मायके वालों
को दी। सूचना मिलते ही शीतल का भाई दीपांशु और मां नीरज सालवा पहुंचे। ससुराल वालों
ने मायके से आए परिजनों के साथ भी मारपीट की। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके
पर पहुंची। पुलिस ने घायल शीतल और उसके भाई को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता के
भाई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये कहना है चौकी इंचार्ज का
सालवा चौकी इंचार्ज राहुल ने बताया कि पीड़ितों की तरफ से शिकायत मिली
है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment