अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बा रामराज के
समीप स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में होली के पर्व पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों
ने रंगों से होली खेलकर बड़ी धूमधाम से मनाई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे
को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को प्रेम एवं सौहार्द की कामना की।
बता दें कि बुधवार को होली के पर्व पर दशमेश पब्लिक
स्कूल में छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर
डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने कहा कि होली का त्यौहार देश भर में बड़ी धूमधाम के साथ
मनाया जाता है, यह आपसी प्रेम
और सौहार्द का त्यौहार है। इसमें आपसी मनमुटाव को दूर कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर
बधाइयां देते हैं। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार हिंदू धर्म का प्रतीक है, इसमें सभी के धर्म का सम्मान करते हुए पानी की बर्बादी न करें और सुखा
गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दे और सादगी से अपना त्यौहार मनाए।
प्रधानाचार्य आमिर खान ने कहा कि होली का त्यौहार
देशभर में हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी लोग मिलजुल कर
मनाना चाहिए और आपसी सद्भाव बनाए रखें, यह त्योहार हमें आपसी भाईचारे का संदेश
देता है। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर स्वाती अरोड़ा, मनजोत कौर,
खुशबू, कोमल राना, हर्षिका
अरोरा, दीप्ति शर्मा, गुरजीत कौर,
हरप्रीत कौर, अमृत कौर, स्वाति
रीता, हिना ग्रोवर, मोनिका, नेहा प्रभजोत कौर, धनवीर सिंह, निखिल आर्य, विजय कुमार, अशोक
कुमार, अनिकेत राणा, सुशील कुमार आदि
अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment