डीएम ने नौचंदी मेले के आयोजन के संबंध में
की कमेटी के साथ बैठक
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में नौचंदी मेला कमेटी
की बैठक जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नौचंदी मेला को भव्यता
के साथ मनाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तैयारी के संबंध में अवगत कराया
गया तथा कमेटी सदस्यों से बिंदुवार सुझाव मांगे गए।
कमेटी के सदस्यों ने पटेल मंडप कार्यक्रम, मेले
का औपचारिक उद्घाटन, दुकानों के आवंटन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं
शांति व्यवस्था इत्यादि के संबंध में सुझावों को रखा, जिस पर विस्तृत रूप से विचार
विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला मेरठ की शान व पहचान है तथा यह
प्रांतीयकृत मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसी के अनुरूप नगर निगम द्वारा इस वर्ष
नौचंदी मेला भव्यता के साथ आयोजित कराया जाएगा। मेले के औपचारिक उद्घाटन के संबंध में
विचार विमर्श किया गया तथा उन्होंने कहा कि पारंपरिक रूप से नियत समय पर नौचंदी मेले
का औपचारिक उद्घाटन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि एक माह चलने वाले
नौचंदी मेला को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रोस्टर तैयार किया जाए, उसी के अनुरूप
कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि नौचंदी मेले का आयोजन शांतिपूर्ण
व भव्यता के साथ हो यह हम सभी का दायित्व है।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी
नगर बृजेश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना
अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल
कुमार सोनी, सरबजीत सिंह, पंडित संजय कुमार शर्मा, डा. महेश बंसल, मुफ्ती अशरफ, अजय
गुप्ता, योगेश चंद जैन, नरेंद्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल, नीना गुप्ता आदि उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment