Breaking

Your Ads Here

Wednesday, March 12, 2025

होली की मस्ती में झूम उठे महावीर विश्वविद्यालय के सदस्य

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। होली के अवसर पर महावीर विश्वविद्यालय में फाल्गुन की मस्ती और होली का रंग हर ओर देखने को मिला। रंग और उमंग के अनूठे त्यौहार होली की मस्ती में झूम उठे महावीर विश्वविद्यालय के समस्त सदस्य। बिना किसी हिचक से सबने एक दूसरे के साथ गुलाल व फूलों की होली खेली।

कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसडी पांडे व वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक ने माँ सरस्वती के चरणों में गुलाल अर्पित कर किया साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसडी पांडे ने सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं,कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि होली परंपरा, प्रसन्नता और भाईचारे की भावना का त्योहार है और बताया कि होली क्यों बनायी जाती है? हमारे समाज में इसका क्या महत्व है इसके बारे मैं भी बताया। कार्यक्रम के दौरान टीशर्ट पेंटिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता, सिंगिंग, गायन प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं भी कराई गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। समापन के दौरान समस्त स्टाफ सदस्यों ने फूलों व गुलाल द्वारा होली मनाई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here